
एनएच 75 पर आपका स्वागत है
रांची-जैंतगढ़ एनएच 75 (विस्तार) पर चलना मौत को आमंत्रण देना है. हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग पर कुइड़ा गांव के पास एक पुलिया आधे से अधिक ध्वस्त हो चुकी है और शेष हिस्से की स्थिति बेहद खराब है. यह कभी भी ढह सकती है. पर इसके बावजूद भारी वाहनों का भी इस मार्ग से परिचालन बदस्तूर जारी है. लोगों का कहना है कि यदि इस पुलिया पर कोई डायवर्सन नहीं बनाया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकŸता है. ओड़िशा को झारखंड से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. तो सरकार तो कुछ नहीं कर सकŸती, हम और आप जो कर सकते हैं वह यह की एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार.
No comments:
Post a Comment